Image credit: Istock

छोटी आंखों को ऐसे दिखा सकते हैं बड़ा

Image credit: iStock

आजकल व्हाइट आई पेंसिल का ट्रेंड है. इससे आपकी आंखें बड़ी नज़र आएंगी.

Image credit: iStock

मोटा आई लाइनर लगाने से बचें. आंखों को बड़ा दिखाने के लिए आई लाइनर बहुत पतला लगाएं.

Image credit: Istock

आंखों को बड़ा दिखाने के लिए डार्क आईशैडो अप्‍लाई करें. इसके लिए आप डीप ब्राउन या बरगंडी कलर लगा सकती हैं.

Image credit: iStock

लोअर लैश लाइन के बाहरी हिस्‍से पर लाइनर लगाएं. अब लाइट ब्राउन आई शैडो लगाएं. इससे भी आंखें बड़ी नज़र आएंगी.

Image credit: Getty

कन्सीलर को आंखों के अंदरूनी और बाहरी हिस्‍से पर लगाएं. इससे भी आंखें बड़ी नज़र आती हैं.

Video credit: Getty

ऊपरी पलकों के नीचे वाला हिस्से को काले लाइनर से एकसार करें. इससे आंखों की पलकें घनी और बड़ी दिखाई देती हैं.

Image credit: Istock

काजल सिर्फ आंखों के एंड में लगाएं. अगर आप पूरी आंख पर काजल लगा रही हैं, तो एंड में इसे ऊपर की ओर टच दें.

Image credit: Istock

आंखों की पलकों को कर्ल करने से भी ये बड़ी नज़र आने लगती हैं. इसके लिए अच्छी गुणवत्ता के कर्लर का उपयोग करें.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें

Image credit: Istock