Image credit : iStock

हेयर एक्‍सटेंशन
को ऐसे करें
मेंटेन

एक ही एक्सटेंशन को लम्‍बे समय तक इस्‍तेमाल करने से बचें. समय-समय पर इन्‍हें बदलते रहें.

Image credit : iStock

1. चेंज है जरूरी

क्लिप इन एक्सटेंशन को हमेशा हटाकर ही सोएं. वहीं अगर आप परमानेंट एक्‍सटेंशन यूज कर रही हैं तो स्लीपिंग कैप या सिल्क का दुपट्टा पहनें.

Image credit : iStock

2. स्लीपिंग कैप

एक्सटेंशन को कंघी करने के लिए विग ब्रश या चौड़े दांतों वाली कंघी यूज करें.

Image credit : iStock

3. विग ब्रश

परमानेंट एक्सटेंशन को जितनी बार आप सामान्य रूप से बाल धोते हैं उतनी बार धोएं. वहीं क्लिप-इन एक्सटेंशन को महीने में एक बार धोंए.

Image credit : iStock

4. हेयर वॉश

हेयर एक्‍सटेंशन को धोने के लिए माइल्‍उ शैम्पू और कंडीशनर का यूज करें.

Image credit : iStock

5. माइल्‍उ शैम्पू 

हेयर एक्‍सटेंशन पर हीट टूल्स इस्‍तेमाल करने से बचें. आप टेक्सचर स्प्रे की तरह हीट-फ्री स्टाइलिंग यूज कर सकते हैं.

Image credit : iStock

6. हीट टूल्स 

हेयर एक्‍सटेंशन में नमी बनाए रखने के लिए समय-समय पर कंडीशनिंग ट्रीटमेंट लें.

Video credit : Getty

7. कंडीशनिंग ट्रीटमेंट

एक्सटेंशन को ठीक से स्टोर करने के लिए इन्‍हें शू बॉक्‍स में रखा जा सकता है. ताकि क्लिप आपके बाकी एक्सटेंशन को खराब न कर पाएं.

Image credit : iStock

8. स्‍टोरेज

ब्‍यूटी की और ख़बरों
के लिए‍

Image credit : iStock