Image credit: iStock
पिंपल्स से ऐसे मिलेगा छुटकारा
पिंपल्स को रोकने में मदद करने के लिए अपना चेहरा ठीक से धोएं, रोजाना ऑयल,गंदगी और पसीने को हटाना बहुत जरूरी है.
Image credit: iStock
मेकअप का इस्तेमाल करने से पहले ऑयली बेस लगाने के बजाए मैट बेस चूज़ करें.
Image credit: iStock
अपनी स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल साफ़ करने के लिए आप फेस-ट्रीटमेंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Image credit: iStock
कभी-कभी डेड सेल्स से भी एक्स्ट्रा ऑइल निकलना शुरू हो जाता, जिससे पिंपल हो जाते है ऐसे में आप स्क्रब कर सकते हैं.
Image credit: iStock
स्किन में नमी लॉक करने के लिए आप गर्मियों में सीरम की जगह जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं. यह पिंपल नहीं होने देता है.
Image credit: iStock
रात को सोने से पहले अपना चेहरे अच्छे से क्लीन करें, ताकि किसी तरह का सीबम न बनें और पिंपल न हो.
Video credit: Getty
आप गर्मियों में ब्लोटिंग पेपर भी यूज़ कर सकती हैं जो एक्स्ट्रा ऑइल को हटाने में मदद करता है.
Image credit: iStock
पिंपल से छुटकारा पाने के लिए आप अलग-अलग फेस पैक का भी इस्तेमाल कर सकती हैं जो एक्ने होने ही नहीं देगा.
Image credit: iStock
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए
Image credit: iStock
Click Here