Image credit: Getty

 बचें ऐसे

जलन से

ब्लीच के बाद

Image credit: Getty

एलोवेरा

एलोवेरा जेल को चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें. सूखने के बाद पानी से धो लें.

Image credit: Getty

ठंडा दूध

कॉटन बॉल की मदद से ठंडा दूध प्रभावित हिस्‍से पर लगाएं. 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें. बाद में सादे पानी से धो लें. 

Image credit: Getty

आलू का छिलका

चेहरे पर आलू का छिलका लगाएं. इसमें हीलिंग प्रॉपर्टीज़ होती हैं. फिर ठन्डे पानी से धो लें.

Image credit: Getty

चंदन पाउडर

चंदन पाउडर में गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 10-15 मिनट बाद सादे पानी से चेहरा धो लें.

Image credit: Getty

बर्फ

जलन को कम करने के लिए बर्फ से मसाज करें. इससे स्किन को ठंडक मिलेगी.

Image credit: Getty

नारियल पानी

अपने चेहरे को नारियल पानी से धोएं. ये स्किन पर आइ रेडनेस को तुरंत कम करता है. 

Video credit: Getty

हल्दी और दही

दही में हल्‍दी पावडर मिलाकर लगाएं. 20 मिनट बाद सादे पानी से चेहरा धो लें. 

Image credit: Getty

लैवेंडर ऑयल

ब्लीचिंग से रैशेज हो गए हैं, तो लैवेंडर ऑयल लगाएं. जलन तुरंत कम हो जाएगी.

Image credit: Getty

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें