Image credit: iStock
ऐसे मिलेगा डैंड्रफ से छुटकारा
हेयर स्क्रब
Image credit: iStock
सिर्फ स्किन ही नहीं बल्कि स्कैल्प को भी स्क्रबिंग की जरूरत होती है. यह डैंड्रफ को स्कैल्प पर जमा नहीं होने देता है.
डीप ट्रीटमेंट
Image credit: iStock
बालों को डीप ट्रीटमेंट देने से बालों में सिबेकस ऑयल जमा नहीं होता है. इससे डैंड्रफ भी कम हो जाता है.
टी ट्री ऑयल
Image credit: iStock
टी ट्री ऑयल में एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टी होती है जो डैंड्रफ की छुट्टी कर देता है. इसे लगाने के बाद बाल वॉश कर सकते हैं.
एलोवेरा
Image credit: iStock
टी ट्री ऑयल की तरह एलोवेरा में एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टी होती हैं, जो डैंड्रफ का खात्मा करने में मदद करता है.
बेकिंग सोडा
Image credit: iStock
शैम्पू में थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिलाएं और इससे अपने बाल धोएं,यह नेचुरल स्क्रब की तरह काम करता है.
बाल धोना जरूरी
Image credit: iStock
बालों को कम धोना भी डेंड्रफ होने का कारण हो सकता है. ऐसे में हफ्ते में दो बार बाल जरूर धोएं.
डीप ऑयल
Video credit: Getty
आप स्कैल्प की मसाज या ऑयल चंपी ज़रूर करें, यह आपके बालों को डैंड्रफ-फ्री और घने बनाएगी.
कपूर
Image credit: iStock
अगर आप 'कपूर' तेल में मिलाकर अपने बालों में लगाएंगे, तो डैंड्रफ जड़ से खत्म हो सकता है.
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए
Image credit: iStock
swirlster.ndtv.com/hindi