Image credit: iStock

पाएं छुटकारा

बैक एक्ने से ऐसे

Image credit: iStock

जिस प्रकार आप चेहरे का एक्सफोलिएशन करती हैं, वैसे ही आपको अपनी बैक को भी एक्सफोलिएट करना चाहिए.

Image credit: iStock

रेगुलर प्रोडक्‍ट्स की बजाए टी-ट्री ऑयल जैसे प्रोडक्‍ट्स का इस्तेमाल करें, ये स्किन को हील करने में मदद करते हैं.

Image credit: iStock

गर्मियों में बैक एक्ने की समस्या ज्यादा रहती है इसलिए टाइट कपड़े पहनना अवॉयड ही करें.

Image credit: iStock

अगर आप जिम जाती हैं, तो पोस्ट वर्कआउट के बाद शॉवर लें, क्योंकि पसीने से स्किन इंफेक्शन हो सकता है.

Video credit: Getty

बैक एक्ने से निजात पाने के लिए एक सोने से पहले और नहाने से पहले बहुत मसाज फायदेमंद रहेगी.

Image credit: iStock

कई बार ज्यादा एसिडिक खाना खाने से भी बैक पर एक्ने हो सकते हैं. ऐसे में ऑयली खाना अवॉयड करना चाहिए.

Image credit: iStock

अगर बैक एक्ने पर रैशेज या खुजली हो तो आपको टैल्कम पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए.

Image credit: iStock

कई बार स्किन बैक्टीरिया के कारण भी बैक एक्ने हो सकते हैं, ऐसे में एंटी-बैक्टीरियल क्रीम का यूज़ किया जा सकता है.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: iStock