Image credit: iStock


White Hair Tips: किचन में मौजूद इन चीजों से सफेद बाल बनेंगे काले, हमेशा के लिए मिल जाएगा सफेद बालों से छुटकारा 

Image credit: iStock

Image credit : Getty

प्याज 
बालों की समस्याओं को दूर करने के लिए प्याज किसी रामबाण से कम नहीं है. 2-2 चम्मच प्याज और नींबू का रस मिलाकर बालों में लगाएं. इससे सफेदी दूर हो जाएगी.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

चौलाई
चौलाई को अमरनाथ भी कहा जाता है. एक कोटरी चौलाई के पत्ते पीसकर बालों पर लगाएं. इससे बालों को नेचुरल कलर मिलेगा. बालों की ग्रोथ में भी ये मददगार होते हैं.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

ब्लैक टी 
बालों को नेचुरल ब्यूटी देने के लिए ब्लैक टी सबसे फायदेमंद होती है. इसमें भरपूर एंटीऑक्‍सीडेंट होता है. यह बालों को हेल्दी और काला रखने में मदद करता है. 

Image credit: iStock

Image credit : Getty

आंवला 
सफेद बालों को काला करने के लिए आंवले का हेयर मास्क बनाकर लगाना कारगर होता है. इससे बाल सॉफ्ट और जड़ों तक काले बनते हैं. हफ्ते में एक बार इसे ट्राई करें.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

मेथी के दाने 
सफेद बालों की दिक्कत को दूर करने में मेथी के दाने आपके बड़े काम आ सकते हैं. इससे बाल तो काले हो ही जाएंगे साथ ही झड़ते बालों की समस्या भी दूर होगी. 

Image credit: iStock

Image credit : Getty

तेज पत्ता
तेज पत्ते से भी हमारे बाल नेचुरल काले हो सकते हैं. तेज पत्ते को उबालकर इसके पानी से अपने बालों को धोएं. इससे आपको अपने बालों में असर दिखने लगेगा.

Dark Underarms Home Remedies: डार्क अंडरआर्म्स को घरेलू तरीके से ऐसे करें साफ

Image credit: iStock

Click Here