Image credit: iStock

करें मेकअप

दौरान ऐसे 

पिंपल के

Image credit: iStock

चेहरा साफ करें

मेकअप करने से पहले स्किन को अच्छी तरह साफ करें. इससे आपकी स्किन सॉफ्ट होगी, जिससे पिंपल वाली जगह पर मेकअप करने में आसानी होगी.

Image credit: iStock

मॉइश्चराइज़र लगाएं 

चेहरे को साफ करने के बाद अब मॉइश्चराइजर लगाएं. जिन हिस्सों में पिंपल हैं, वहां भी थोड़ा मॉइश्चराइजर लगाएं और 5 मिनट के लिए छोड़ दें.

Image credit: iStock

साफ ब्रश का करें इस्तेमाल

मॉइश्चराइजर लगाने के बाद मेकअप करें. इस बात का ध्यान रखें कि मेकअप के लिए साफ ब्रश का ही इस्तेमाल करें.

Video credit: Getty 

प्राइमर का करें इस्तेमाल 

पिंपल के कारण स्किन खुरदुरी हो जाती है, जिससे मेकअप करने में दिक्कत होती है. ऐसे में आप सिलिकॉन प्राइमर का इस्तेमाल करें.

Image credit: iStock

फाउंडेशन लगाएं

इसके बाद चेहरे पर फाउंडेशन लगाएं. इसके लिए ऐसा फाउंडेशन चुनें, जो आपकी स्किन टोन से मैच करता हो.

Image credit: iStock

कंसीलर लगाएं

कंसीलर को सिर्फ चेहरे के दागों पर लगाएं. इसे हल्का-हल्का लगाएं, जिससे ये फाउंडेशन में मिल जाए.

Image credit: iStock

कलर करेक्टर का करें इस्तेमाल

पिंपल को छुपाने के लिए कलर करेक्टर लगाएं. इसे सभी पिंपल पर लगाएं और अंगुली से ब्लेंड करें.

Image credit: iStock

बात काम की

हमेशा मेकअप रिमूव करके ही सोएं. इससे स्किन पर दाने नहीं होंगे. इसके साथ ही 8 घंटे की नींद ज़रूर लें.

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें