Image credit: iStock

मेकअप के साइड-इफेक्ट से कैसे बचें

मेकअप करने से पहले फेस की क्लींजिंग, टोनिंग, मॉइस्चराइजिंग, प्राइमर करें, जो आपके फेस को मेकअप प्रोडक्ट से प्रोटेक्ट करेगा.

Image credit: iStock

टोनिंग

आईशैडो किट और बेस ओरिजनल इस्तेमाल करें, साथ ही अगर आप लेंस इस्तेमाल करते हैं, तो उनका इस्तेमाल सावधानी से करें.

Image credit: iStock

आईज का रखें ख्याल

लिपस्टिक लगाने से पहले किसी अच्छी ब्रांड की लिपबाम यूज़ करें, इससे आपके लिप्स काले और ड्राई होने से बचेंगे.

Video credit: Getty

होठ हो सकते हैं काले

डुप्लीकेट या लोकल मेकअप प्रोडक्ट्स से फेस पर पिम्पल्स या पिगमेंटेशन की समस्या हो सकती है, ओरिजिनल प्रोडक्ट्स का ही यूज़ करें.

Image credit: iStock

सही प्रोडक्ट्स करें यूज

मेकअप प्रोडक्ट्स कम से कम यूज करें, ऐसा करने से आपकी स्किन पर झुर्रियां और कील-मुंहासों की समस्या नहीं होगी.

Image credit: iStock

मेकअप का यूज कम करें

फेस धोने से पहले क्लींजिंग मिल्क से मेकअप रिमूव करें, इससे स्किन क्लियर रहेगी, साथ ही स्किन प्रॉब्लम्स का खतरा कम होगा.

Image credit: iStock

ऐसे मेकअप रिमूव करें

मेकअप हटाने के बाद स्किन ड्राई होती है, मॉइस्चराइजर आपकी स्किन की ड्राईनेस दूर करेगा और उसे हाइड्रेट करेगा.

Image credit: iStock

स्किन को मॉइस्चराइज़ करें

मेकअप टूल्स को टाइम-टू-टाइम साफ करने से आपकी स्किन इंफेक्‍शन से बच सकती है.

Image credit: iStock

मेकअप टूल्स को साफ रखें

ब्‍यूटी की और ख़बरों
के लिए‍

Image credit: iStock

Click Here