Image credit: iStock
जानें फेस प्राइमर लगाने का सही तरीका
Image credit: iStock
प्राइमर लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह साबुन से धो लें. ध्यान रहे साबुन का पीएच लेवल अधिक नहीं होना चाहिए.
Image credit : Getty
प्राइमर को अपनी स्किन के केवल उन्ही हिस्सों पर लगाएं, जहां ओपन पोर्स अधिक हों.
Image credit: iStock
मॉइश्चराइज़र लगाते समय ध्यान रहे कि आपका चेहरा गीला न हो. इससे मॉइश्चराइज़र चेहरे पर लम्बे समय तक टिकेगा नहीं.
Image credit: iStock
अब अपनी अंगुलियों की मदद से प्राइमर को चेहरे पर लगाएं और इसे अच्छी तरह फैलाएं.
Image credit: iStock
प्राइमर लगाने की शुरूआत अपने नाक से करें.
Video credit: Getty
प्राइमर लगाते समय टी-जोन वाली जगहों पर ज्यादा ध्यान दें, क्योंकि यहां मेकअप ज्यादा देर नहीं टिकता है.
Image credit: Getty
मैट फिनिश लुक के लिए प्राइमर और फाउंडेशन को मिलाकर चेहरे पर लगाएं.
Image credit: Getty
अगर आप मेकअप नहीं करना चाहती हैं, तो सिर्फ प्राइमर को ही फाउंडेशन की तरह लगा सकती हैं.
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए
क्लिक करें
Image credit: iStock
swirlster.ndtv.com/hindi