Image credit: iStock

मैग्नेटिक लैशेज के बारे में
जरूरी बातें

मैग्नेटिक आईलैशेज को ग्लू के सहारे आंखों पर पेस्ट किया जाता है. इन्‍हें निकालना भी बेहद आसान होता है.

क्‍या हैं मैग्‍नेटिक आईलैशेज 

Image credit: iStock

मैग्नेटिक आईलैशेज को ओरिजनल आईललैश पर चिपकाते समय जोर से प्रेस करें, इससे से आसानी से चिपक जाएंगी.

Video credit: getty

मैग्नेटिक आईलैशेज को किसी और के साथ शेयर न करें. इससे आपको इंफेक्‍शन का खतरा हो सकता है. 

Image credit: iStock

लैशेज को हटाने के बाद साफ करके एक बॉक्स में रखें. इसे आपको इंफेक्‍शन नहीं होगा और इन्‍हें दोबारा यूज किया जा सकेगा.

Image credit: iStock

मैग्नेटिक आईलैशेज लगाने के बाद अगर आंखों में जलन लगे तो इसे यूज करना बंद कर दें. 

Image credit: iStock

मैग्नेटिक आईलैशेज ह्यूमन और सिंथेटिक बालों से बनी होती हैं. जो आंखों को आमतौर पर नुकसान नहीं पहुंचातीं.

Image credit: iStock

लैश को आउटर कॉर्नर पर लगाएं. इससे आंखें ज्‍यादा खूबसूरत दिखेंगी और ये लम्‍बे समय तक बनी रहेंगी.

Image credit: iStock

अगर मैग्नेटिक आईलैशेज नेचुरल लैश से बड़ी हों तो इसे कैंची से आसानी से काटा जा सकता है.

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: iStock

Click Here