Image credit: iStock

 इंस्टेंट ग्लो के लिए होममेड फेस पैक

Image credit: iStock

केला फेस पैक

चमकती त्वचा पाने के लिए केला फेस पैक लगाएं. केले में एंटी एजिंग, एंटी रिंकल्स और स्किन टाइटनिंग के कई गुण होते हैं.

Image credit: iStock

पपीता फेस पैक

पपीते में पपैन नामक एंजाइम होता है, जो चेहरे से बेजानपन, रूखेपन को दूर कर स्किन को इंस्टेंट ग्लो देता है. इसे ज़रूर ट्राई करें.

Image credit: iStock

खीरा फेस पैक

खीरे में भरपूर मात्रा में पानी होता है इसलिए यह स्किन को हाइड्रेट और चमकदार बनाए रखता है. इस फेस पैक से काले धब्बों से भी निजात मिलेगा.

Video credit: Getty

टमाटर फेस पैक

टमाटर को फेस पैक के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. यह स्किन को इंस्टेंट ग्लो देने के साथ-साथ नरीश भी करता है. 

Image credit: iStock

आलू फेस पैक

इंस्टेंट ग्लो के लिए आप आलू से फेस पैक तैयार कर सकते हैं. इससे चेहरे पर जमी डर्ट स्किन भी साफ हो जाएगी और स्किन फ्रेश लगेगी. 

Image credit: iStock

बेसन फेस पैक

बेसन के फेस पैक से आपकी स्किन ग्लो तो करेगी ही साथ ही यह स्किन टोन को लाइट करने भी कारगर होता है. इसे आप रोज़ लगा सकते हैं. 

Image credit: iStock

अंडा फेस पैक

अंडे में प्रोटीन पाया जाता है, जो ड्राई और ऑइली स्किन के लिए बेस्ट होता है. इसका फेस पैक आपको इंस्टेंट ग्लो देगा और स्किन मॉइस्चराइज़ करेगा.

Image credit: iStock

नींबू फेस पैक

इंस्टेंट ग्लो के लिए नींबू का फेस पैक परफेक्ट है. यह स्किन टोन निखार कर स्किन को नरीश करता है. नींबू फेस पैक ज़रूर ट्राई करें.

ब्‍यूटी की और खबरों के लिए‍ 

Image credit: iStock