Image credit: iStock

घर पर बने इन
फेस पैक से
स्किन करेगी शाइन 

पिम्पल हटाने, डेड स्किन को एक्सफॉलिएट करने और मॉइश्चराइज़ करने के लिए बेसन और दही मिलाकर चेहरे पर लगाएं.

Vodep credit: Getty

1. बेसन और दही का पैक

शहद एन्टी-ऑक्सीडेंट, एन्टी-सेप्टिक और मॉइश्चराइज़िंग गुणों से भरपूर है. इसमें नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाने से स्किन शाइन करने लगती है.

Image credit: Getty

2. शहद और नींबू का पैक

हाइपर-पिगमेंटेशन और पीएच संतुलन को बनाए रखने के लिए एप्पल साइडर विनेगर से चेहरे की मसाज करें.

Image credit: Getty

3. एप्पल साइडर विनेगर पैक

टैनिंग, पिगमेंटेशन और पिम्पल्स को दूर करने का यह अचूक उपाय है. सप्ताह में एक या दो बार मुल्‍तानी मिट्टी को रोज़ वाटर में मिलाकर चेहरे पर लगाएं.

Video credit: Getty

4. मुल्‍तानी मिट्टी और रोज़ वाटर

स्किन को हाइड्रेट करने के लिए पिसे ओट्स में बटरमिल्क मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट बाद धो लें.

Image credit: Getty

5. ओट्स और बटरमिल्क पैक

अगर स्किन ऑयली है, तो टमाटर और खीरे का पेस्‍ट बनाकर चेहर पर लगाएं. बाद में चेहरा धो लें. यह फेस के ऑयल को कंट्रोल करेगा.

Image credit: Getty

6. टमाटर और खीरे का पैक

अगर स्किन ड्राई है, तो दूध, खमीर और शहद का पैक चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें. बाद में सादे पानी से चेहरा धो लें.

Image credit: Getty

7. दूध, खमीर और शहद पैक

मेकअप और गंदगी को स्किन से हटाने के लिए जोजोबा, अरंडी और लैवेंडर के तेल को मिलाकर चेहरे पर लगाएं.

Image credit: Getty

8. जोजोबा, अरंडी और लैवेंडर

ब्‍यूटी की और ख़बरों
के लिए‍ क्लिक करें

Image credit: iStock