Image credit: iStock

घरेलू क्लींज़र

के लिए

पिंपल फ्री स्किन

Image credit: iStock

हल्दी, शहद और दूध

एक बाउल में हल्दी पाउडर लें. इसमें शहद और दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें

Image credit: iStock

एवोकैडो 

एवोकैडो मुंहासे के उपचार के लिए काफी कारगर है. इसके एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा को साफ करने और मुंहासे के कारण होने वाली सूजन को कम करते हैं. 

Image credit: iStock

विटामिन ई

विटामिन ई एक नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट है, जो त्वचा में नई कोशिकाओं के बनने में मदद करता है और मुंहासों से छुटकारा दिलाता है.

Image credit: iStock

शहद और दालचीनी

शहद और पिसी दालचीनी के पेस्‍ट को चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट तक रहने दें. बाद में गुनगुने पानी से धो लें.

Video credit: Getty

स्ट्रॉबेरी और दही

एक बाउल में स्ट्रॉबेरी को मैश करें. इसमें दही मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें और फिर इसे चेहरे पर लगाएं.

Image credit: iStock

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा एक नेचुरल फेस क्लींजर है. इसे आप पानी में मिलकार अपने चेहरे पर लगाएं. इससे मुंहासे दूर होंगे. 

Image credit: iStock

अनानास

मुंहासे को दूर करने में ये काफी असरदार है. इसके रस या गूदे को चेहरे पर लगाने से मुंहासों से छुटकारा पाया जा सकता है.

Image credit: iStock

नींबू और सेंधा नमक

ये एक अच्छा घरेलू क्लींज़र है. सेंधा नमक को नींबू के टुकड़े पर लगाएं और फिर इसे चेहरे पर मलें. इससे मुंहासे कम होने लगेंगे.

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें