Image credit: iStock

अपर लिप्स हेयर रिमूव करने के घरेलू टिप्स

बेसन-हल्दी को मिक्स करके उसके पेस्ट को अपर लिप पर लगाकर मालिश करें. इससे अपर लिप हेयर आसानी से रिमूव होंगे.

बेसन और हल्दी

Image credit: iStock

अपर लिप हेयर रिमूव करने के लिए हल्दी और दूध का पेस्ट बनाकर अपर लिप पर लगाने के आधे घंटे बाद धो लें. इससे असर जल्दी दिखेगा.

हल्दी और दूध

Image credit: iStock

होंठों के ऊपर के बाल हटाने के लिए नींबू और चीनी को मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसके सूखने के बाद पानी से धो लें. 

नींबू और चीनी

Image credit: iStock

अंडे के सफेद भाग को मकई के आटे में मिलाकर होंठों के ऊपर लगा लें. इससे अपर लिप हेयर काफी हद तक रिमूव हो जाएंगे. 

अंडे का सफेद भाग

Image credit: iStock

शहद और नींबू के पेस्ट को अपर लिप पर लगाएं. अपर लिप हेयर हटाने का यह असरदार तरीका है.

शहद और नींबू 

Image credit: iStock

आलू का रस और नींबू का रस मिलाकर 15-20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं. इससे अपर लिप हेयर रिमूव होंगे और स्किन भी ग्लो करेगी.

आलू का रस

Image credit: iStock

ओटमील और केले को मैश करके पेस्ट बना लें. इसे 15-20 मिनट तक स्किन पर लगाकर रखें. इससे आसानी से अपर लिप हेयर रिमूव होंगे. 

ओटमील

Image credit: iStock

गेहूं के आटे में दूध मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे अपर लिप पर लगाकर धीरे-धीरे हटाएं. इससे काफी हद तक हेयर रिमूव हो जाएंगे. 

गेहूं का आटा

Video credit: Getty

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Click Here