Image credit: iStock

ये घरेलू तरीके

को रिमूव करेंगे

सन टैनिंग

Image credit: iStock

दही और टमाटर

दो चम्मच दही में एक चम्मच टमाटर का रस मिलाएं और स्किन पर लगाकर करीब 20-25 मिनट तक छोड़ दें, इसके बाद धो लें.

Video credit: Getty

नींबू का रस

आप नींबू के रस को कॉटन की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बार फेस को धो लें.

Image credit: iStock

हल्दी और बेसन का पैक

दो चम्मच बेसन में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इसे फेस पर लगाएं. सूखने के बाद इसे धो दें.

Image credit: iStock

खीरा और गुलाब जल

खीरे के रस में कुछ बूंदे नींबू का रस और गुलाब जल मिलाकर फेस पर लगाएं. 15 मिनट बाद चेहरा धो लें.

Image credit: iStock

शहद और पपीता

दो चम्मच पपाया पेस्ट लें और इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के बाद इसे धो लें.

Image credit: iStock

हल्दी और दूध

एक कटोरी में थोड़ा दूध लें और उसमें एक चम्मच हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद धो लें.

Image credit: iStock

मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी पाउडर को चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद फेस को पानी से धो लें.

Image credit: iStock

ऐलोवेरा और टमाटर

ऐलोवरेा और टमाटर के रस को मिलाकर फेस पर लगाएं. ये टैनिंग को दूर करेगा और स्किन को नेचुरल ग्लो देगा.

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Click Here