आजकल स्ट्रेस और अन्हेल्दी खाने की वजह से उम्र से पहले ही बाल सफेद होने लगते हैं. ऐसे में आज़माएं, बाल काले करने के वे घरेलू नुस्खे, जिनसे बाल नैचुरली काले हो जाएंगे.
Image credit: Getty
डिस्क्लेमर: ये नुस्खे आज़माने से पहले अपने डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करें.
Image credit: Getty
आलू के छिल्के में स्टॉर्च पाया जाता है, जो बालों को काला करने में लाभदायक है. पानी में आलू के कुछ छिल्कों को 10 मिनट तक उबालें. फिर ठंडा कर बालों में लगाएं.
1. आलू
Image credit: Getty
जैतून के तेल या तिल के तेल में लौकी का रस मिलाकर आधे घंटे तक मालिश करें. उसके बाद बालों को शैम्पू से धो लें.
2. लौकी का रस
Image credit: Getty
हफ्ते में दो बार बालों को चाय के पानी से भी धो सकते हैं. यह नुस्खा भी बालों को काला बनाता है.
3. चाय का पानी
Image credit: Getty
प्याज़ के रस में नींबू मिलाकर हफ्ते में दो बार बालों की जड़ों में लगाने से भी बाल काले होते हैं.
4. प्याज़ का रस
Image credit: Getty
5. कॉफी
Video credit: Getty
2-3 टेबलस्पून कॉफी को पानी में डालकर उबालें. गाढ़ा होने पर आंच से हटा दें, और ठंडा कर बालों में लगाएं. 45 मिनट बाद बालों को धो लें.
आंवले को मेहंदी में मिलाकर बालों की कंडीशनिंग करें या आंवले को बारीक काटकर गर्म नारियल तेल में मिलाकर सिर पर लगाएं. इससे भी बाल सफेद नहीं होंगे.
6. आंवला
Image credit: Getty
7. कच्चा दूध
Image credit: Getty
हफ्ते में एक बार बालों की जड़ों में कच्चा दूध लगाने से बाल जल्दी सफेद नहीं होते.
अदरक को पीसकर ज़रा-सा कच्चा दूध डालकर बालों में लगाएं. लगभग आधे घंटे बाद बालों को शैम्पू कर लें.