Image credit : iSTock

आई लैशेज को लंबा बनाने के घरेलू नुस्खे

ग्रीन टी 

Video credit: Getty

एक कप ग्रीन टी बनाएं और ठंडा होने के बाद रूई की मदद से इसे अपनी पलकों पर लगाएं. इससे पलके घनी और लंबी होगी. 

Image credit: iStock

एलोवेरा 

एलोवेरा आंखों के लिए काफी फायदेमंद है. एलोवेरा के पत्ते को आई लैशेज पर लगाएं. इसे रात में लगाएं और सुबह पानी से धो लें. 

Image credit: iStock

पेट्रोलियम जेली 

पेट्रलियम जेली आईलैशेज को मॉश्चराइज करता है. इसे रात को सोने से पहले ब्रश की मदद से पलकों पर लगाएं और सुबह धो लें. 

Image credit: Getty

शीया बटर

शिया बटर में विटामिन सी होता है, जो पलकों की मजबूती और मोटाई को बढ़ाने के लिए सहायक है.

Image credit: Getty

नींबू का तेल

नींबू का तेल आईलैश माइट्स के उपचार में मदद कर सकता है और बालों के तेजी से विकास को बढ़ावा देता है.

Image credit: Getty

अंड़ा

अंडे में बायोटिन और बी-ग्रुप विटामिन होते हैं, जो बालों और पलकों को मजबूत बनाने और उनके झड़ने को रोकने में मदद करते हैं. 

Image credit: iStock

अरंडी का तेल 

अरंडी के तेल की बूंदों को नारियल तेल में मिलाएं और पलकों पर लगाएं. इसे रोज़ रात को सोने से पहले लगाएं और सुबह धो लें. 

Video credit: iStock

बात काम की

घरेलू नुस्‍खों के अलावा ध्‍यान रहे, मेकअप लगाकर कभी न सोएं, इससे भी पलकें कमज़ोर होती हैं.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें

Image credit: iStock