Image credit: iStock

हटाएं चेहरे
के काले
दाग-धब्‍बे

Image credit: iStock

हल्दी

हल्दी और मलाई मिलाकर 15 मिनट चेहरे पर लगाएं. सूखने पर ठंडे पानी से चेहरा धो लें.

Image credit: iStock

दूध

चेहरे को धोकर रूई की मदद से दूध को चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें.

Image credit: iStock

चंदन

चंदन पाउडर और दूध का पेस्‍ट बनाकर ब्रश से चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट बाद सादे पानी से धो लें.

Image credit: iStock

दही

दही, बेसन और हल्दी का पेस्‍ट 15-20 मिनट चेहरे पर लगाएं. इससे चेहरे का दाग-धब्‍बे आसानी से हट जाएंगे.

Image credit: iStock

ग्रीन-टी

ग्रीन-टी, बेसन और हल्दी को मिलाकर चेहरे पर लगाने से भी दाग-धब्‍बे दूर हो जाते हैं.

Image credit: Getty

संतरे के छिलके

संतरे के छिलके का पाउडर और गुलाब जल का पेस्ट चेहरे पर लगाएं, बाद में सादे पानी से चेहरा धो लें.

Image credit: Getty

खीरे का जूस

रूई से खीरे के जूस को 15 मिनट काले दाग-धब्‍बे चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें.

Video credit: Getty

लहसुन

लहसुन और प्याज का पेस्‍ट मिलाकर रूई की मदद इसे काले धब्बों पर लगाएं. बाद चेहरे को धो लें.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें 

Image credit: iStock