Image credit: Getty
अपनाएं ये टिप्स
करें काला
सफेद बालों को
Image credit: iStock
आवंला और हिना के पावडर में पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं. अब एप्लिकेटर ब्रश से इसे बालों में लगाएं सूखने के बाद सॉफ्ट शैम्पू से बाल धो लें.
Image credit: iStock
ब्लैक टी को उबाल लें. ठंडा होने के बाद इसे अपने बालों में लगाएं और एक घंटे के लिए छोड़ दें. बाद में सादे पानी से धो लें.
Image credit: iStock
सेज की पत्तियों को उबाल लें. अब ठंडा करके इससे बालों की मसाज करें. बाद में सादे पानी से बाल धो लें.
Image credit: iStock
नारियल तेल और नींबू का रस मिलाकर बालों में लगाएं. इससे स्कैल्प पर मसाज करें. बाद में शैम्पू से बाल धो लें.
Image credit: iStock
रिब्ड लौकी धूप में सुखाएं. इसमें नारियल का तेल मिलाएं और उबालें. अब इस तेल से रोज़ बालों के स्कैल्प की मसाज करें.
Image credit: Getty
आलू के छिलकों को उबालकर स्टार्च निकालें. घोल को ठंडा होने पर आलू के छिलके को बालों में रगड़ें.
Video credit: Getty
कॉफी को पानी में घोलकर बालों की मसाज करें. 20 मिनट छोड़ने के बाद सादे पानी से धो लें.
Image credit: Getty
काली मिर्च के पावडर को दही में मिलाकर बालों में लगाएं. एक घंटे के लिए छोड़ दें और फिर धो लें.
Image credit: Getty
और ख़बरों के लिए क्लिक करें
swirlster.ndtv.com/hindi