Image Credit: Getty

फटी एड़‍ियों को
कोमल बनाने के
घरेलू नुस्‍खे 

हम अक्सर एड़‍ियों को नज़रअंदाज़ कर देते हैं, इस वजह से वे फटने लगती हैं. यहां जानिए, फटी एड़‍ियों को मुलायम बनाने के घरेलू नुस्‍खे.

Video credit: Getty

रात को सोने से पहले एक बड़ा चम्मच नारियल का तेल लेकर उसे फटी एड़ियों पर लगाएं. ऐसा 10 दिन तक करें. फटी एड़‍ियां ठीक हो जाएंगी.

Image credit: Getty

गुलाब जल और ग्लिसरीन लेकर मिश्रण बनाएं और उसे एड़‍ियों पर लगाएं. कुछ देर बाद गुनगुने पानी से धो लें. एड़‍ियां सॉफ्ट हो जाएंगी.

Image credit: Getty

एक बर्तन में पानी लेकर थोड़ा शहद मिलाएं और पैर उसमें डुबोएं. 20 मिनट बाद तौलिए से पैरों को पोछें. शहद पैरों को पोषण देता है.

Image credit: Getty

एक पके केले को मसलकर अपनी फटी हुई एड़ियों पर लगाएं. 15 से 20 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से पैर धो लें. एड़‍ियां कोमल हो जाएंगी.

Image credit: Getty

दो चम्मच ताज़ा मलाई में एक चम्मच नींबू का रस मिला लें. रात में इससे फटी एड़ियों की मालिश करें. सुबह गुनगुने पानी से पैर धो लें.

Image credit: Getty

रात को सोने से पहले फटी एड़‍ियों पर तिल के तेल से मालिश करें. यह एड़‍ियों को कोमल बनाने के साथ ही उनके दर्द को भी कम करता है.

Image credit: Getty

गर्म पानी में आधा कप सेंधा नमक मिलाएं. अब इसमें 15 मिनट तक पैर डुबोए रखें और धीरे-धीरे स्‍क्रब करें. फटी एड़‍ियां ठीक हो जाएंगी.

Video credit: Getty

विटामिन ए और विटामिन डी की कमी से भी कई बार एड़ियां फटने लगती हैं. अपनी डाइट में इनकी प्रचुरता वाली चीज़ें शामिल करें.

Image credit: Getty

Image credit: Getty 

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

क्लिक करें