Image credit : Getty
खूबसूरत आइब्रो के लिए घरेलू टिप्स
नारियल तेल
Video credit: Getty
कोकोनट ऑयल आइब्रो को मॉइस्चराइज़ करने का काम करता है. इसमें विटामिन ई पाया जाता है, जो आइब्रो को घना करता है.
Image credit : Getty
कैस्टर ऑयल
इसे रोज़ाना अपनी अंगुलियों की मदद से आइब्रो पर कैस्टर ऑयल लगाएं और 30 मिनट बाद हटा लें.
Image credit : Getty
प्याज का रस
प्याज के रस से 10 मिनट आइब्रो की मसाज करने के बाद ऐसे ही छोड़ दें. एक घंटे के बाद धो लें.
Image credit : Getty
मेथी
मेथी को रात भर पानी में भिगो दें. सुबह इसका पेस्ट बनाकर आइब्रो में लगाएं.
Image credit : Getty
एलोवेरा जेल
एलोवेरा बालों को बढ़ाने में मदद करता है. एलोवेरा जेल को आइब्रो में लगाकर मालिश करने से ये घनी होने लगती हैं.
Image credit : Getty
अंडे की ज़र्दी
अंडे की जर्दी में सेलेनियम पाया जाता है, जो आइब्रो की ग्रोथ में मदद करता है. अंडे की ज़र्दी को आइब्रो पर हफ्ते में दो बार लगाएं.
Image credit : Getty
दूध
दूध आइब्रो को खूबसूरत बनाने का अच्छा तरीका है. रोज़ रात को सोने से पहले दूध को आइब्रो पर लगाएं.
Image credit : Getty
पेट्रोलियम जेली
रात में सोने से पहले आईब्रो पर पेट्रोलियम जैली का इस्तेमाल करने से आईब्रो की ग्रोथ होती है.
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए क्लिक करें
Image credit: Getty
swirlster.ndtv.com/hindi