Image credit: iStock

चेहरे पर हो गए हैं दाने,
ये उपाय आजमाएं

रोज़मेरी का तेल एक्‍ने पर लगाने से इनमें जलन कम होती है. इसे दिन में दो बार एक्‍ने पर लगाएं.

Image credit: iStock

रोज़मेरी 

इचिनेशिया के तेल को एक्‍ने पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें. बाद में इसे सादे पानी से धो लें.

Image credit: iStock

इचिनेशिया

अंगूर को काटकर एक्‍ने पर हल्‍के हाथ से मसाज करें. इससे स्किन को ठंडक मिलेगी. और ये जल्‍दी खत्‍म होने लगेंगे.

Image credit: iStock

अंगूर 

स्किन पर थोड़ा-सा टूथपेस्ट लगाएं और देखें कि कुछ ही दिनों में एक्‍ने का आकार कैसे कम होने लगेगी.

Image credit: iStock

टूथपेस्ट 

एक्‍ने दूर करने के लिए एसेंशियल ऑयल में पुदीने का पेस्‍ट मिलाएं. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट बाद चेहरा धो लें.

Video credit: Getty

पुदीना

शहद और स्ट्रॉबेरी का पेस्ट एक्‍ने पैदा करने वाले बैक्टीरिया को बेअसर कर सकता है.

Image credit: iStock

स्ट्रॉबेरी 

एलोवेरा जेल में अदरक का पावडर मिलाकर प्रभावित हिस्‍से पर लगाएं और असर देखें.

Image credit: iStock

अदरक 

शहद और दालचीनी के पावडर का पेस्‍ट एक्‍ने पर लगाने से ये कुछ ही दिनों में सूख जाते हैं.

Image credit: iStock

दालचीनी 

ब्‍यूटी की और ख़बरों
के लिए‍

Image credit: iStock

Click Here