Image credit: iStock
गर्मियों में बाल नहीं होंगे फ्रिजी
प्रदूषण होने की वजह से हम बाल बार-बार वॉश करते हैं जिससे हमारे स्कैल्प का नेचुरल ऑयल कम हो जाता है. ऐसे में हेयर वॉश कम करें.
Image credit: iStock
जब नेचुरल कम स्कैल्प में नेचुरल ऑयल की कमी हो तब हफ्ते में आपको एक बार ऑइलिंग जरूर करनी चाहिए.
Image credit: iStock
बालों को फ्रिज-फ्री रखने के लिए केले और दही का पैक लगाना चाहिए, यह आपके बालों को कुदरती शाइन देगा.
Image credit: iStock
अगर आप हेयर को चमकदार बनाना चाहती हैं, तो बाज़ार से लाए गए हेयर कलर की जगह मेहंदी या हीना लगाएं.
Image credit: iStock
ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल करने से बचें. यह आपके बालों को फ्रिजी बनाता है. इसकी जगह सीरम यूज़ करें.
Video credit: Getty
बालों को फ्रिज-फ्री रखने के लिए ट्रिमिंग और कटिंग करवाते रहें. यह आपके बालों को हेल्दी रखने में मदद करेगा
Image credit: iStock
दही में मौजूद विटामिन-सी आपके बालों को पर्याप्त नमी देने में मदद करता है.आप इसे भी हेयर मास्क की तरह यूज़ कर सकती हैं.
Image credit: iStock
फ्रिज-फ्री हेयर रखने के लिए आप शैम्पू के बाद कंडीशनर का भी इस्तेमाल करना चाहिए.
Image credit: iStock
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए
Image credit: iStock
Click Here