Image credit: iStock
विंटर के लिए हेयर फ्रूट मास्क
Image credit: iStock
एवोकाडो हेयर मास्क
विंटर में एवोकाडो को मैश कर उसमें नारियल का तेल मिलाकर, मास्क को बालों में लगाएं, इससे बाल सॉफ्ट होंगे.
Image credit: iStock
कीवी हेयर मास्क
कीवी को मैश कर जैतून ऑयल मिला लें. फिर इसे सिर में लगाकर 15 मिनट बाद धो लें. विंटर के लिए ये बेस्ट हेयर मास्क है.
Image credit: iStock
संतरा हेयर मास्क
संतरे के रस में नारियल का तेल मिलाकर इस मास्क को सिर में लगाएं. इससे बाल बाउंसी और शाइनी होंगे.
Image credit: iStock
आंवला हेयर मास्क
आंवले को उबालकर इसका मास्क तैयार करें, इसे सिर में लगाने से बाल काले, लम्बे, घने और सॉफ्ट होंगे.
Image credit: iStock
बनाना हेयर मास्क
केला बालों के लिए फायदेमंद होता है. बालों में शाइन लाने के लिए बनाना फ्रूट मास्क ज़रूर लगाएं.
Image credit: iStock
पपीता हेयर मास्क
पपीते को मैश कर उसमें दही मिलाकर मास्क तैयार करें. बेहतर रिज़ल्ट के लिए इसे हफ्ते में 2-3 बार लगाएं.
Image credit: iStock
स्ट्रॉबेरी हेयर मास्क
स्ट्रॉबेरी को मैश कर इससे बालों की मसाज करें. इसके बाद इसे माइल्ड शैम्पू से धो लें. इससे बाल चमकदार होंगे.
Video credit: Getty
मैंगो हेयर मास्क
मैंगों में दही मिलाकर मास्क बनाएं. इसे 15-20 मिनट तक लगाकर बाल धो लें. इससे बाल स्मूथ हो जाएंगे.
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए
Image credit: iStock
Click Here