Image credit : Getty

मुरुमुरु बटर से होंगे बाल और स्किन कमाल

फ्रिज़-फ्री बाल

Image credit: iStock

यह एक नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है. यह आपके बालों को पोषण देता है और स्कैल्प की नमी को बढ़ाता है, जिससे बाल फ्रिज़-फ्री हो जाते है.

लॉन्ग-लास्टिंग हाईड्रेशन इफेक्ट

Image credit: iStock

अगर आप अपने बालों और स्किन के लिए लॉन्ग-लास्टिंग हाईड्रेशन इफेक्ट पाना चाहती हैं, तो मुरुमुरु बटर सबसे बेस्ट ऑप्शन रहेगा.

स्किन हो जाती है सॉफ्ट

Image credit: iStock

मुरुमुरु बटर में नेचुरल एंटी-इन्फ्लामेट्री प्रॉपर्टीज हैं, जो किसी भी स्किन टाइप (सेंसिटिव, इर्रिटेट स्किन) को सॉफ्ट करने में मदद करती हैं.

स्किन हीलर

Image credit: iStock

अगर मुरुमुरु बटर का इस्तेमाल स्किन पर मसाज करने के लिए किया जाए, तो यह एक स्किन हीलर की तरह काम करता हैं.

हर स्किन-टाइप के लिए है बेस्ट

Image credit: iStock

इसकी नमी-ट्रैपिंग नेचर किसी भी स्किन टाइप पर अपना काम करता है. अगर स्किन ऑयली है, तो स्किन इसके इस्तेमाल से और शाइन करती है.

नरिशमेंट

Image credit: iStock

चेहरे पर निखार तभी आता है जब स्किन को पूरी तरह से नरिशमेंट मिले. मुरुमुरु बटर स्किन की नरिशमेंट की कमी को पूरा करता है.

बालों को देता है शाइन

Video credit: Getty

मुरुमुरु बटर बहुत ही लाइटवेट और नॉन-ग्रीसी होता हैं.यह आपके बालों को नरिशमेंट देगा और शाइनी और चमकदार बनाने में भी हेल्प करेगा.

ड्राई स्किन पर असरदार

Image credit: iStock

वैसे तो यह हर स्किन के लिए बेहतर है, लेकिन ड्राई स्किन पर यह ज्यादा असर करता है, इसके फेट्टी एसिड ड्राई स्किन को हील करते है.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Ndtv123@!Image credit: Getty