Image credit: iStock

अपनाएं ये टिप्‍स

लिपस्टिक

नहीं हटेगी

Image credit: iStock

होठों से डेड स्किन हटाने के लिए ब्राउन शुगर, ऑलिव ऑयल और शहद मिलाकर कुछ देर होठों पर लगाएं.

Image credit: iStock

कंसीलर से अपने होठों को आउटलाइन करें. यह लिप प्राइमर की तरह काम करता है. और किनारों पर फैलने से इसे रोकता है.

Image credit: iStock

अगर आप क्रीमी लिपस्टिक होठों पर अप्‍लाई कर रही हैं, तो टिश्‍यू पेपर से इसको हल्‍का साफ करना न भूलें.

Image credit: iStock

मैट की बजाए सेमी मैट लिपस्टिक ट्राई करें. ये जल्‍दी हटती नहीं है और आपको स्‍टाइलिश लुक भी देती है. 

Video credit: Getty

अपने होठों को लिप लाइनर से फिल करें. इसके बाद इसपर लिपस्टिक लगाएं. इससे लिपस्टिक जल्‍दी हटेगी नहीं.

Image credit: iStock

लिपस्टिक को लम्‍बे समय तक टिका रखने के लिए अपने होंठों को हाइड्रेट रखें. होठों पर लिप बाम जरूर लगाएं.

Image credit: iStock

लिपस्टिक लगाने के लिए हमेशा ब्रश का इस्‍तेमाल करें. ब्रश से लिपस्टिक बेहतर तरीके से लगाए जा सकती है.

Image credit: iStock

फाइनल टच के लिए लिपस्टिक लगाने के बाद कॉम्‍पैक्‍ट पाउडर को ब्रश की मदद से होंठों पर लगाएं और टिश्‍यू से हल्‍के हाथों से होंठों पर थपथपाएं.

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍