Image credit: iStock

फ्रिजी हेयर कंट्रोल करने के लिए हैक्स

फ्रिज़ी हेयर की एक बड़ी वजह स्प्लिट एंड्स हो सकता है. इसलिए ऐसा हेयर स्टाइल चुनें जो, फ्रिज़ को कम करने में मदद करें.

 एक अच्छा हेयरकट


Image credit: iStock

रोजाना हेयर वॉश करने से बाल ड्राई हो सकते हैं. इसलिए कम से कम तीन दिन में एक बार ही अपने बालों को शैंपू से वॉश करें.

बार-बार हेयर वॉश से बचें


Video credit: Getty

ऐसे शैंपू का चुनाव करें जो सल्फेट्स फ्री हो और आपके बालों को सूथिंग और मॉइस्चराइजिंग इफेक्ट दे.

सही तरह के शैम्पू यूज करें


Image credit: iStock


फ्रिज़ पर कंट्रोल पाने के लिए डीप कंडीशनिंग बेहद जरूरी है. हफ्ते में 2 बार अपने बालों को डीप कंडीशन करें.

जरूरी है डीप कंडीशनिंग


Image credit: iStock

मार्केट में वैसे तो कई प्रकार के सीरम मौजूद हैं, लेकिन अपने हेयर टाइप के अनुसार सही सीरम का चुनाव करें.

क्वालिटी सीरम में इन्वेस्ट करें


Image credit: iStock

हीट स्टाइलिंग आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकती है और आपके बालों को फ्रिज़ी बना सकती है. इसलिए इनका कम से कम यूज करें

स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स


Image credit: iStock

बालों को हाइड्रेटिंग शैंपू से धोएं, इससे आपके बालों में नमी बनेगी रहेगी, जिससे बाल सॉफ्ट बने रहेंगे.

हाइड्रेटिंग शैंपू से धोएं बाल


Image credit: iStock

हेयर मास्क बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसलिए हफ्ते में एक बार हेयर मास्क का यूज जरूर करें.

हेयर मास्क लगाएं


Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: iStock

Click Here