Image credit: iStock

दूध से पाएं स्ट्रेट हेयर 

Image credit: iStock

गाढ़ा दूध

बेहतर रिज़्लट के लिए सामान्य दूध की बजाय गाढ़ा दूध लें. इससे बाल जल्दी स्ट्रेट होते हैं.

Image credit: iStock

मिक्सचर

दूध में नींबू का रस मिलाकर मिक्सचर तैयार करें. ये आपके बालों को शाइन भी देगा.

Image credit: iStock

नारियल का दूध

अगर आप दूध से परहेज करते हैं तो आप नारियल का दूध भी इस्तेमाल कर सकते हैं. बेहतर रिज़्लट के लिए सामान्य दूध की बजाय गाढ़ा दूध लें. इससे बाल जल्दी स्ट्रेट होते हैं.

Image credit: iStock

मिक्सचर को ठंडा करें

मिक्सचर तैयार करने के बाद उसे ठंडा होने के लिए फ्रिज में रखें. मिक्सचर के जमने के बाद इसका इस्तेमाल करें.

Image credit: iStock

बालों पर मिक्सचर लगाएं

दूध के मिक्सचर को अपने बालों में लगाएं. बालों की जड़ों पर भी मिक्सचर को अच्छी तरह से लगा लें.

Image credit: iStock

बालों को ढकें

मिक्सचर लगाने के बाद बालों को जड़ों से टिप तक ढकें. इससे बाल अच्छी तरह से मिक्सचर को सोख लेंगे. 

Image credit: iStock

कंघी करें

चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करके अपने बालों को सुलझाएं. इससे दूध सिर में लम्प्स नहीं बना पाएगा.

Video credit: Getty

हेयर वॉश

आखिर में बालों से मिक्सचर को साफ करने के लिए रेगुलर शैम्पू का इस्तेमाल करें. इससे बाल स्ट्रेट और सुंदर हो जाएंगे.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: iStock

Click Here