Image credit: iStock

फेस की
रेडनेस ऐसे
होगी दूर

चेहरे पर शहद को 15 मिनट तक लगाकर छोड़ दें. बाद में सादे पानी से चेहरा धो लें. रेडनेस में तुरंत आराम मिलेगा.

Image credit: iStock

पानी में ओटमील मिला लें. जब ये गाढ़ा पेस्‍ट बन जाए, तो इसे चेहरे पर अप्‍लाई करें. सूखने पर पानी से धो लें.

Image credit: iStock

खीरे के रस को चेहरे पर अप्लाई करें. 15 मिनट के बाद इसे धो लें. इसके बाद मॉइश्‍चराइजर लगाना न भूलें.

Image credit: iStock

प्रो बायोटिक्स लिए दही रेडनेस का तुरंत कम करती है. होते हैं. दही में नींबू का रस मिलाकर फेस पर लगाएं. बाद में धो लें.

Image credit: iStock

टी बैग को पानी में उबाल लें. अब इसके पानी को ठंडा करके चेहरे पर लगाएं. बाद में सादे पानी से धो लें.

Image credit: iStock

एंटी माइक्रोबियल गुण लिए पेट्रोलियम जेली स्किन की रेडनेस दूर करती है. रात में सोने से पहले इसे चेहरे पर अप्‍लाई करें.

Image credit: iStock

चेहरे की रेडनेस से छूटकारा पाने के लिए शीट मास्क बेहतर ऑप्‍शन है. इसे 15 दिन में एक बार चेहरे पर अप्‍लाई करें.

Image credit: iStock

लैवेंडर ऑयल में जैतून का तेल मिलाकर चेहरे की 10 मिनट तक मसाज करें. ऐसा हफ्ते में 3-4 बार करें.

Video credit: Getty

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: iStock