Image credit: iStock

गर्दन का कालापन
दूर करने के टिप्स

बादाम में स्किन को ब्राइट करने की प्रॉपर्टीज होती हैं. बादाम के चूरे में मिल्क पाउडर और शहद मिलाएं. इससे स्किन की गंदगी दूर होगी और निखार आएगा.

Video credit: Getty

बादाम स्क्रब

विटामिन सी से भरपूर संतरे के पाउडर में दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं और गर्दन पर 30 मिनट तक लगा रहने के बाद धो लें. इससे बेस्ट रिजल्ट जरूर मिलेंगे.

Image credit: iStock

ओरेंज पील

बेकिंग सोडा नेचुरली डार्क पैचिस को रिमूव करता है और स्किन को ब्राइटनिंग बनाता है. पानी के साथ मिक्स करके इसे लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें.

Image credit: iStock

बेकिंग सोडा

स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस करने वाले विनेगर में 4 चम्मच पानी मिलाकर उसे गर्दन पर लगाएं. ये एक्फॉलिएटर की तरह काम करेगा.

Image credit: iStock

एप्पल साइडर विनेगर

स्किन के कालेपन को दूर करने में आलू का रस सबसे ज्यादा यूज होता है. बस इसके रस को गर्दन पर लगाएं और सूखने के बाद गीले कपड़े से हटा लें.

Image credit: iStock

आलू का रस

ओट्स के इस्तेमाल के लिए इसमें दही का इस्तेमाल करें. गर्दन पर इसकी स्क्रबिंग करें और ऐसा 15 मिनट तक करें. इससे गर्दन की गंदगी दूर होगी.

Image credit: iStock

ओट्स

स्किन को शाइन देने वाला विटामिन सी नींबू में भरपूर मात्रा में मौजूद होता है. नींबू और चीनी का इस्तेमाल आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा.

Image credit: iStock

नींबू और चीनी

गर्दन की टैनिंग को दूर करने के लिए 15 दिन में एक बार जरूर ब्लीच करें. कोशिश करें की इसमें प्रोफेशनल की ही मदद लें.

Image credit: iStock

ब्लीच

ब्‍यूटी की और ख़बरों
के लिए‍ क्लिक करें

Image credit: iStock