Image credit: iStock

चेहरे के अनचाहे बालों से पाएं छुटकारा

पपीता और एलोवेरा जेल

मैश किए हुए पपीते में एलोवेरा जेल मिलाएं. इसे फेस पर लगाकर 10 मिनट तक रगड़ें. फिर पानी से धो लें.

Image credit: iStock

केला और ओट्स

ओट्स को पीसकर पाउडर बना लें और उसमें केला मिक्स करें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक रगड़ें और फिर धो लें.

Image credit: iStock

बेसन और गुलाब जल

2 चम्मच गुलाब जल में बेसन और नींबू का रस मिलाएं. अब इस पेस्ट से फेस की 10 मिनट तक मालिश करें. कुछ देर बाद धो लें.

Image credit: iStock

शहद और अखरोट

अखरोट के छिलके का पाउडर में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट तक फेस की मालिश करें और फिर धो लें.

Image credit: iStock

पपीता और हल्‍दी

पपीते को मैश कर उसमें हल्‍दी मिलाएं. अब इस पेस्ट से फेस की 10 मिनट तक मालिश करें और फिर चेहरा धो लें.

Image credit: iStock

अंडा और कॉर्नस्टार्च

अंडे के व्हाइट पार्ट में, एक चम्मच कॉर्नस्टार्च और शक्कर मिलाएं. इसे सूखने के बाद फेस धो लें.

Image credit: iStock

आलू और नींबू

आलू और नींबू के रस में शहद मिलाएं और चेहरे पर लगाएं. इसे 15 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें फिर धो लें. 

Video credit: Getty

बेसन और दूध

बेसन और दूध को मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे चेहरे पर लगाकर 10 मिनट तक रगड़ें और फिर धो लें.

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: iStock

Click Here