Image credit: iStock
घर पर पाएं डबल चिन से छुटकारा
ऑयल से डबल चिन की मसाज करने से इसका फैट कम होने में मदद मिलती है. आप किसी तेस से भी डबल चिन की मसाज कर सकते हैं.
मसाज
Image credit: iStock
यह स्किन को टाइट कर डबल चिन को कम करता है. इसे हफ्ते में दो बार डबल चिन पर लगाएं.
क्ले मास्क
Image credit: iStock
कोकोआ बटर को अपने गले और ठुड्डी पर मलें. सोने से पहले या नहाने से पहले हल्के हाथों से मसाज करें.
कोकोआ बटर
Image credit: iStock
ग्लिसरीन, बाथ सॉल्ट और गुलाब जल मिलाकर गर्दन और ठुड्डी पर लगाएं. पंद्रह मिनट बाद धो लें.
ग्लिसरीन मास्क
Image credit: iStock
अंडे के सफेद भाग में दूध, पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल, शहद और नींबू मिलाकर डबल चिन पर लगाएं. सूखने पर गुनगुने पानी से धो लें.
एग फेशियल मास्क
Image credit: iStock
गेहूं के बीज के तेल से मालिश करने से डबल चिन को कम करने में मदद मिल सकती है.
गेहूं के बीज का तेल
Image credit: iStock
इससे जो-लाइन के साथ-साथ चीक बोन्स को डिफाइन किया जाता है. गुआशा से डबल चिन की मसाज करें.
गुआशा
Video credit: Getty
कटे खरबूजे को पानी में मिलाकर कॉटन पैड की मदद से इसे गर्दन पर लगाएं. आधे घंटे बाद धो लें.
खरबूजा
Image credit: iStock
Image credit: iStock
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए
Click Here