Image credit: Getty

से बचें ऐसे

नोज़ पर पिगमेंटेशन 

Image credit: iStock

नाक के पास पिंगमेंटेशन को कम करने के लिए विटामिन ई कैप्‍सूल को आलमंड ऑयल में मिलाकर लगाएं.

Image credit: iStock

हल्दी में नींबू के रस डालें. इस पेस्ट को नाक पर लगाए. सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें.

Image credit: iStock

धनिए को पीसकर इसमें दही मिलाएं. इसे नाक के आसपास लगाएं. सूखने के बाद सादे पानी से धो लें.

Image credit: iStock

टमाटर के रस में ऑलिव ऑयल मिलाकर प्रभावित हिस्‍से पर लगाएं, बाद में सादे पानी से धो लें.

Image credit: iStock

मसूर दाल फेस मास्क हाइपरपिग्मेंटेशन के लिए बेस्‍ट माने जाने हैं, इसके पेस्‍ट को नाक के आसपास लगाएं. यह एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होते हैं.

Image credit: iStock

पिगमेंटेशन से अगर स्किन ड्राई हो गई है तो दिन में कम से कम दो बार मॉइश्चराइज़र लगाएं.

Video credit: Getty

पिगमेंटेशन को कम करने के लिए धूप में जाने से बचें. जब भी बाहर निकलें तो सनस्क्रीन लोशन लगाकर ही निकलें.

Image credit: iStock

नाक के आस पास पिगमेंटेशन को कम करने का सबसे अच्छा उपाय है, अपने स्किन को हाइड्रेट रखें.

और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें

Image credit: Getty