Image credit: Getty
बेदाग, निखरी और जवां त्वचा पाने के लिए आप अपने चेहरे पर फलों का इस्तेमाल कर सकती हैं.
कुछ फल ऐसे हैं, जिन्हें हफ्ते में सिर्फ एक बार चेहरे पर लगाने से ही नैचुरल ग्लो मिलता है.
इसके छिलकों को सुखाकर पाउडर बना लीजिए. फिर उसमें संतरे का जूस मिलाकर चेहरे पर लगाएं.
Image credit: Getty
विटामिन सी से भरपूर यह फल आपके चेहरे के पिम्पल्स और दाग-धब्बों को मिटाता है.
Image credit: Getty
इसके एन्टी-एजिंग और एन्टी-ऑक्सीडेंट गुण आपकी त्वचा की सफाई करते हैं और उन्हें प्रदूषण से बचाते हैं.
Image credit: Getty
यह सूखी और सेंसिटिव स्किन के लिए बेहतरीन है. इसका एन्टी-ऑक्सीडेंट गुण त्वचा में ताज़गी लाता है.
Image credit: Getty
इस फल से चेहरे के घावों को सूखने में मदद मिलती है. यह पिम्पल्स से भी छुटकारा दिलाता है.
Image credit: Getty
अगर झट से चेहरे को फ्रेश करना है, तो स्ट्रॉबेरी को मसलकर चेहरे पर लगाएं.
Video credit: Getty
चेहरे की खोई नमी वापस लाने के लिए केला बेस्ट है. केला मैश कर चेहरे पर लगाएं और थोड़ी देर बाद धो लें.
Image credit: Getty