निखरी त्‍वचा के लिए चेहरे पर लगाएं ये फल

Image credit: Getty

बेदाग, निखरी और जवां त्वचा पाने के लिए आप अपने चेहरे पर फलों का इस्तेमाल कर सकती हैं.

Video credit: Getty

कुछ फल ऐसे हैं, जिन्हें हफ्ते में सिर्फ एक बार चेहरे पर लगाने से ही नैचुरल ग्लो मिलता है.

Image credit: Getty

इसके छिलकों को सुखाकर पाउडर बना लीजिए. फिर उसमें संतरे का जूस मिलाकर चेहरे पर लगाएं.

Image credit: Getty

संतरा

विटामिन सी से भरपूर यह फल आपके चेहरे के पिम्पल्स और दाग-धब्बों को मिटाता है.

Image credit: Getty

आम

इसके एन्टी-एजिंग और एन्टी-ऑक्सीडेंट गुण आपकी त्वचा की सफाई करते हैं और उन्हें प्रदूषण से बचाते हैं. 

Image credit: Getty

अनार

यह सूखी और सेंसिटिव स्किन के लिए बेहतरीन है. इसका एन्टी-ऑक्सीडेंट गुण त्वचा में ताज़गी लाता है.

Image credit: Getty

खुबानी

इस फल से चेहरे के घावों को सूखने में मदद मिलती है. यह पिम्पल्स से भी छुटकारा दिलाता है.

Image credit: Getty

नोनी फ्रूट

अगर झट से चेहरे को फ्रेश करना है, तो स्ट्रॉबेरी को मसलकर चेहरे पर लगाएं.

Video credit: Getty

स्ट्रॉबेरी

चेहरे की खोई नमी वापस लाने के लिए केला बेस्ट है. केला मैश कर चेहरे पर लगाएं और थोड़ी देर बाद धो लें.

Image credit: Getty

केला

ब्‍यूटी की और खबरों के लिए‍ 

Image credit: Getty
क्लिक करें