Image credit: iStock
फ्रिजी हेयर: कंट्रोल करने के लिए हैक्स
ऐसे शैंपू का चुनाव करें जो सल्फेट्स से मुक्त हों और बाद में आपके बालों को सूथिंग और मॉइस्चराइजिंग इफेक्ट दें.
Image credit: iStock
सही तरह के शैम्पू का यूज करें
फ्रिज़ पर कंट्रोल पाने के लिए डीप कंडीशनिंग बेहद जरूरी है. हफ्ते में 2 बार अपने बालों को डीप कंडीशन करें.
Image credit: iStock
जरूरी है डीप कंडीशनिंग
फ्रिज़ी हेयर की एक बड़ी वजह स्प्लिट एंड्स हो सकता है. इसलिए ऐसा हेयर स्टाइल चुनें जो फ्रिज़ को कम करने में मदद करे.
Image credit: iStock
एक अच्छा हेयरकट
उमस भरे मौसम में, हीट स्टाइलिंग आपके बालों को अधिक नुकसान पहुंचा सकती है और आपके बालों को फ्रिज़ी बना सकती है.
Image credit: iStock
स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स
बालों को हाइड्रेटिंग शैंपू से धोएं, इससे आपके बालों में नमी बनेगी रहेगी, जिससे बाल सॉफ्ट बने रहेंगे.
Image credit: iStock
हाइड्रेटिंग शैंपू से धोएं बाल
मार्केट में वैसे तो कई प्रकार के सीरम उपलब्ध हैं, लेकिन अपने हेयर टाइप के अनुसार सही सीरम का चुनाव करें.
Image credit: iStock
क्वालिटी सीरम में इन्वेस्ट करें
हेयर मास्क से बालों को पोषण मिलता है, इसलिए हफ्ते में एक बार हेयर मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
Image credit: iStock
हेयर मास्क लगाएं
रोजाना हेयर वॉश करने से बाल ड्राई हो सकते हैं. इसलिए कम से कम तीन दिन में एक बार ही अपने बालों को शैंपू से वॉश करें.
Video credit: Getty
बार-बार हेयर वॉश से बचें
ब्यूटी की और ख़बरों
के लिए
Image credit: iStock
Click Here