Image credit: Getty
फेस्टिव सीजन
के लिए
हेयर केयर टिप्स
अगर आप लंबे बाल चाहते हैं, तो स्कैल्प की मसाज करना न भूलें. इसके लिए आप कोई भी ऑयल यूज कर सकते हैं, लेकिन कास्टर ऑयल बेस्ट रहेगा.
Video credit: Getty
लंबे बालों के लिए
हेयर फॉल से निजात पाने के लिए ग्रीन टी की मदद लें. ग्रीन टी को गर्म करके उसे स्कैल्प पर लगाएं और एक घंटे बाद ठंडे पानी से सिर धो लें.
Image credit: iStock
हेयर फॉल करें कंट्रोल
फेस्टिव सीजन है और स्पेशल इवेंट में कपड़ों पर डैंड्रफ मूड खराब कर सकता है. डैंड्रफ को खत्म करने के लिए नींबू बालों में लगाएं.
Image credit: iStock
डैंड्रफ
हीटिंग टूल्स से बालों को कुछ देर के लिए स्टाइलिश बनाया जा सकता है, लेकिन ये लॉन्ग टर्म तक उन्हें नुकसान पहुंचाते हैं.
Image credit: iStock
हीटिंग टूल्स
नमी की कमी ड्राई और डल हेयर का कारण है. विनेगर, नींबू को गर्म पानी में मिलाकर बालों में लगाएं. आप एवोकाडो का मास्क भी बना सकते हैं.
Image credit: iStock
ड्राई और डल हेयर
फेस्टिव सीजन में बिजी शेड्यूल के बावजूद पूरी नींद ज़रूर लें. क्योंकि नींद पूरी नहीं होगी, तो इससे बालों पर बुरा असर पड़ता है.
Image credit: iStock
पूरी नींद लें
हेयर और स्कैल्प को हफ्ते में दो बार शैंपू से ज़रूर साफ करें. अगर प्रोपर शैंपू का टाइम नहीं है, तो ड्राई शैंपू का स्टेप फॉलो करें.
Image credit: iStock
शैंपू का रूटीन
अगर आप हेल्दी नहीं खा रहे हैं, तो चाहे कितने भी महंगे प्रोडक्ट यूज कर लें, बालों को हेल्दी नहीं बना पाएंगे. सही डाइट का रूटीन फॉलो करें.
Image credit: iStock
डाइट
ब्यूटी की और ख़बरों
के लिए
Image credit: Getty