Image credit: iStock
करें ये टिप्स
लगाते समय फॉलो
फेस ब्लीच
Image credit: iStock
ब्लीच लगाने के फायदे
ब्लीच आपकी स्किन को इंस्टेंट ग्लो देता है. यह आपकी स्किन को कोमल बनाने के साथ-साथ उसको नरिश भी करता है.
Image credit: iStock
फेसवॉश करना ना भूलें
फेस वॉश किए बिना ब्लीच लगाने से फेस पर मौजूद डर्ट पार्टिकल्स रिएक्शन करके त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
Image credit: iStock
हाइड्रेशन का ध्यान ज़रूर रखें
अगर आपकी स्किन ठीक से हाइड्रेट या मॉइस्चराइज़ नहीं है तो स्किन पर ब्लीच न अप्लाई करें. यह स्किन को डैमेज कर सकता है.
Video credit: Getty
सही डायरेक्शन
हेयर ग्रोथ की डायरेक्शन में ब्लीच लगाएं. चीक्स, फोरहेड और गले पर मोटी लेयर लगाएं, आंख के आसपास के एरिया पर ब्लीच न करें.
Image credit: iStock
पैच टेस्ट
ब्लीच करते समय हल्की इरिटेशन होना आम बात है, लेकिन अगर आपको इरिटेशन बहुत अधिक होती है तो ब्लीच का यूज़ न करें.
Image credit: iStock
टाइमिंग का रखें ध्यान
ब्लीच को चेहरे पर 5-7 मिनट से ज्यादा नहीं लगाना चाहिए. ज़्यादा देर ब्लीच को लगाने से ब्लैक या रेड पैच हो सकते हैं.
Image credit: iStock
ऐसे हटाए ब्लीच
ब्लीच को हटाने के लिए रगड़ने की जगह हल्के हाथों से ठंडे पानी से चेहरा धोएं. साथ ही 7-8 घंटे तक फेसवॉश ना करें.
Image credit: iStock
प्रोटेक्शन
आपने जिस दिन ब्लीच किया है उस दिन आप धूप में न जाएं और सनस्क्रीन ज़रूर लगाएं. साथ ही चेहरे को मॉइस्चराइज़ रखें.
Image credit: iStock
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए
Click Here