Image credit: iStock
ऑयली हेयर:
मदद करेंगे ये टिप्स
Image credit: iStock
गर्म पानी करें अवॉइड
बालों में ऑयल खत्म करने के लिए गर्म पानी के यूज की सलाह को अवॉइड करें. इससे बाल रूखे सूखे और बेजान बन जाएंगे.
Video credit: Getty
ज्यादा तेल न लगाएं
जब पहले से ही ऑयली स्कैल्प हो तो, तेल का इस्तेमाल कम करें. अगर बालों में ऑयल यूज़ करना है, तो सिर्फ बाल धोने से पहले करें.
Image credit: iStock
एप्पल साइड विनेगर
एप्पल साइड विनेगर में विटामिन-सी होता है, जो एक्स्ट्रा ऑइल को कम करता हैं. इसे पानी के साथ मिलाकर बालों को धोंए.
Image credit: Getty
नींबू
सबसे सस्ता और सबसे अच्छा उपाय है नींबू. इसके रस को स्कैल्प को धोने से पहले बालों में लगाएं.
Image credit: iStock
दही
दही में एंटी-बैक्टीरिया होते हैं, जो स्कैल्प पर जमा ऑयल हटाने के काम आते हैं. इससे बाल मॉइस्चराइज भी होंगे.
Image credit: iStock
एलोवेरा
एलोवेरा हर मर्ज की दवा है. एलोवेरा को स्कैल्प पर रगड़िए और बालों को 20 मिनट ऐसे ही रहने दें. ऑइल कुछ ही हफ़्तों में कम हो जाएगा.
Image credit: Getty
कंडीशनर का सही यूज
कंडीशनर को स्कैल्प पर न लगाएं. कंडीशनर काफी चिकना होता है. स्कैल्प में इसे लगाने से बालों से ऑयलहटेगा नहीं.
Image credit: iStock
ऐसे लगाएं सीरम
बालों को धोने के बाद सीरम को सिर्फ हल्के हाथों से बालों पर लगाएं. इससे स्कैल्प हमेशा फ्रेश बने रहेंगे.
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए क्लिक करें
Image credit: iStock
swirlster.ndtv.com/hindi