Image credit: iStock
मानसून:
रूखे-बेजान बालों की
ऐसे करें केयर
मानसून में ह्यूमिडिटी के कारण बालों में रूखेपन का खतरा बना रहा है. साथ ही स्कैल्प में पसीना भी बड़ी प्रॉब्लम बन जाता है.
Image credit: iStock
मानसून में बालों को नुकसान
कद्दूकस एवोकाडो में अंडा मिलाकर बालों पर 15 मिनट तक लगाए. मानसून में हेयर केयर में ये टिप बेस्ट है.
Image credit: iStock
एवोकाडो मास्क
इस मास्क को बनाने के लिए एलोवेरा में ग्लिसरीनऔर शिया बटर मिलाएं. ग्लिसरीन बालों में सॉफ्टनेस लाएगा और एलोवेरा उन्हें हेल्दी बनाएगा.
Image credit: iStock
एलोवेरा मास्क
मानसून में बालों में मॉइश्चर की कमी हो सकती है. ऐसे में उनकी डीप कंडीशनिंग ज़रूर करें. हफ्ते में दो बार ऐसा करें.
Image credit: Getty
डीप कंडीशनिंग
बेजान बालों को डिटॉक्स करने के लिए गर्म पानी में नींबू या विनेगर मिलाएं. इससे बालों की गंदगी दूर होगी और उनमें सॉफ्टनेस आएगी.
Video credit: Getty
हेयर डिटॉक्स
मानसून में बालों का डैमेज होना आम है. ऐसे में बॉन्ड को रीबिल्ड करने वाले प्रोडक्ट्स ही चुनें. आप सिल्क फैब्रिक ताकिया चुने.
Image credit: iStock
रिबिल्ड हेयर बॉन्ड
बारिश में बाल गीले हो जाए, तो उन्हें तुरंत धोना बेहद ज़रूरी है. इस दौरान शैम्पू का यूज करें. ऐसा न करने से बाल कमज़ारे हो जाते हैं.
Image credit: iStock
गीले बाल तुरंत धोएं
इस मौसम में बाहर निकलते ही बालों को ढक कर रखें. बालों को नुकसान कम होगा और स्कैल्प भी सेफ रहेंगे.
Image credit: iStock
बालों को ढकें
और ख़बरों के लिए
क्लिक करें
Image credit: iStock