Image credit: Getty

अपनाएं ये टिप्स

क्यूटिकल्स से हैं परेशान

Image credit: iStock

दूध में मौजूद कैल्शियम और विटामिन डी क्यूटिकल्स को ठीक रखते हैं, साथ ही दूध की नमी उन्हें उखड़ने से रोकती है.

Image credit: Pixbay

ओट्स से क्यूटिकल्स वाले हिस्से को एक्फोलिएट करें. ये उन्हें साफ रखने के अलावा हेल्दी रखने में मदद करेगा.

Video credit: Getty

खीरे में मौजूद कैफिक एसिड से जलन को दूर किया जा सकता है. खीरे के रस की आइस क्यूब्स बनाकर हाथों पर लगाना बेस्ट रहेगा.

Image credit: Getty

स्किन के ड्राई होने से क्यूटिकल्स में ड्राईनेस आ जाती है. एलोवेरा से क्यूटिकल्स में ठंडक रहेगी.

Image credit: Getty

नाखूनों को चबाने के कारण भी क्यूटिकल्स उखड़ने लग जाते हैं. इतना ही नहीं ऐसा करने से घाव भी हो जाते हैं और सूजन आ जाती है.

Image credit: Getty

ऑलिव ऑयल को गर्म करके नाखूनों पर लगाएं. इससे डैमेज क्यूटिकल्स ठीक होंगे और उनमें नमी भी बनी रहेगी.

Image credit: Getty

क्यूटिकल्स में जमी गंदगी दूर करने के लिए उन्हें दिन में एक बार गर्म पानी में ज़रूर रखें. ऐसा करने से क्यूटिकल्स सॉफ्ट भी रहेंगे.

Image credit: Getty

स्किन में वैसलीन का यूज़ बेस्ट ऑप्शन माना जाता है. रात में नाखूनों के किनारों पर वैसलीन लगाकर सोएं.

 ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें

Image credit: Getty