Image credit: Getty

वैक्सिंग से पहले ये टिप्स करें फॉलो

अगर आप वैक्सिंग करवाने जा रही हैं तो सबसे पहले बॉडी के उन हिस्सों में स्क्रब का जरूर यूज़ करें, जहां वैक्सिंग होगी.


Image credit: Getty

बॉडी पर सीधा ही वैक्स करवाने की बजाए आप क्लीन्ज़र का भी इस्तेमाल करें. ये आपकी स्किन को वैक्स के बाद स्मूथ बनाएगा.


Video credit: Getty

अगर आपके हाथ या पैर पहले से ही ड्राई है तो एक्सफोलिएशन करना बेहद जरूरी है.


Image credit: Getty

वैक्सिंग करवाने से पहले 2 या 3 दिन पहले ही बॉडी मसाज जरूर करें, इससे आपकी स्किन वैक्सिंग के लिए रिपेयर हो जाएगी.


Image credit: Getty

आप लूफा से अपने हेयर फॉलिकल के पास मौजूद डस्ट को भी अच्छे से साफ़ करें, ताकि आपको वैक्सिंग में दर्द कम हो.


Image credit: Getty

सबसे अहम बात यह है कि वैक्सिंग से पहले ही हेयर को शेविंग या ब्लेड से रीमूव न करें, वरना वैक्सिंग में परेशानी होगी.


Image credit: Getty

वैक्सिंग काफी पेनफुल होता है, इसे करने से पहले आप टैल्कम पाउडर जरूर अप्लाई करें.


Image credit: Getty

वैक्सिंग के बाद भी आपको स्किन को मॉइश्‍चराइज करना चाहिए, जिससे स्ट्रॉबेरी स्किन होने की शिकायत कम होती है.


Image credit: Getty

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: Getty

Click Here