Image credit: iStock
फॉलो करें ये समर स्किन केयर टिप्स
गर्मी के मौसम में दिन में करीब दो से तीन बार फेस वॉश से चेहरा धोएं. इससे स्किन साफ रहेगी और एक्स्ट्रा ऑयल भी कम होने लगेगा.
फेस वॉश
Image credit: iStock
धूप में निकलने से स्किन बेजान हो सकती है, इसलिए सनस्क्रीन ज़रूर लगाएं. ये सन टैनिंग से भी आपको बचाएगी.
सनस्क्रीन
Image credit: iStock
गर्मी के मौसम में स्किन को गहराई से साफ करने के लिए स्किन को एक्सफ़ोलिएट करें. इससे स्किन ग्लो करेगी.
एक्सफ़ोलिएट
Image credit: iStock
समर सीज़न में पसीना आना आम बात है, इसलिए हैवी मेकअप करने से बचें. हैवी मेकअप आपकी स्किन को डैमेज कर सकता है.
नो टू हेवी मेकअप
Image credit: iStock
मॉइस्चराइज़ेशन स्किन के लिए बेहद ज़रूरी है. गर्मियों में चिपचिपी मॉइस्चराइज़र क्रीम से बचें, और ड्राई मॉइस्चराइज़र लोशन यूज़ करें.
मॉइस्चराइज़
Image credit: iStock
गर्मियों में टोनर का यूज़ ज़रूर करें. यह ओपन पोर्स को रिड्यूस करता है, और स्किन को दिनभर फ्रेश रखकर उसे निखारने में मदद करता है.
टोनर
Image credit: iStock
फेस मिस्ट स्किन के लिए लाभकारी होता है. यह टैनिंग और सूजन को दूर करने में मदद करता है. साथ ही यह स्किन को नरीश भी रखता है.
फेस मिस्ट
Image credit: iStock
गर्मियों में चेहरे की चमक बरकरार रखने के लिए हफ्ते में दो बार फेस पैक ज़रूर लगाएं. ऐसा करने से स्किन की डलनेस दूर होगी.
फेस पैक
Video credit: Getty
Image credit: iStock
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए