Image credit: iStock
प्री-वेडिंग
हेयर केयर रूटीन
हेयर केयर रूटीन सेट करें और बालों के लिए सही शैंपू, कंडीशनर और मास्क को चयन करें.
Image credit: iStock
हेयर केयर रूटीन करें सेट
अपने स्पेशल डे के लिए बालों में चमक को फिर से लाने के लिए उनका हेल्दी और मॉइस्चारइज्ड होना बेहद जरूरी है. तेल मालिश से बालों को हाइड्रेट रखें.
Video credit: Getty
ऑयलिंग है ज़रूरी
हेयर केयर में डाइट का रोल काफी अहम होता है. अंडे, नट्स, फिश जैसे खाद्य पदार्थों से अपनी बॉडी को डिटॉक्स करें और बालों को हेल्दी बनाएं.
Image credit: iStock
सही डाइट लें
बैलेंस डाइट के अलावा ज्यादा से ज्यादा पानी पीना भी आपके लिए बेस्ट साबित होगा. ये स्किन को ड्राई होने से बचाएगा.
Image credit: iStock
ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं
प्रदूषण और मौसम में बदलाव से बाल डल हो जाते हैं. इसलिए बालों के लिए बेस्ट ट्रीटमेंट स्पा ही है. महीने में करीब दो बार हेयर स्पा जरूर लें.
Image credit: iStock
हेयर स्पा ट्रीटमेंट
बालों में किसी भी तरह का केमिकल, कलर या ब्लीच का यूज न करें. आप हर्बल हीना का यूज कर सकती हैं.
Image credit: iStock
केमिकल से दूरी बनाएं
कटिंग का खासा ध्यान रखें, क्योंकि ये स्टेप शादी के दिन लुक को काफी हद तक तय कर सकता है. प्रोफेशनल से ही हेयर कट लें.
Image credit: iStock
हेयर कटिंग
अगर आप अपने स्पेशल डे को खराब नहीं करना चाहती हैं, तो प्रोफेशनल के पास जाने के लिए बुकिंग लें. लास्ट टाइम में बुकिंग से प्रॉब्लम हो सकती है.
Image credit: iStock
हेयर स्टाइलिस्ट की बुकिंग
ब्यूटी की और
ख़बरों के लिए क्लिक करें
Image credit: iStock