Image credit: iStock
 सफर के दौरान
अपनाएं
ये मेकअप टिप्स
         ज्यादातर लड़कियां मेकअप के लिए बैग में सामान भर लेती हैं. सफर में लाइट और सस्ते मेकअप प्रोडक्ट्स लेकर जाएं.
   Image credit: iStock
  जरूरी सामान ही साथ रखें 
         ट्रिप के दौरान ये बहुत ज़रूरी है. अगर बारिश का सामना करना पड़ा तो काजल फैलेगा नहीं.
   Image credit: iStock
  वॉर प्रूफ काजल 
         ट्रैवलिंग के दौरान आई मेकअप करने से बचें. इसकी जगह आप नॉर्मल आई मेकअप के लिए जेल आई लाइनर यूज करें.
   Image credit: Getty
  आई मेकअप 
         फेस पाउडर की जगह लाइटवेट फाउंडेशन यूज करें. पसीना आने पर फेस पाउडर फैल सकता है, जिससे ट्रिप का मजा खराब हो सकता है.
   Image credit: Getty
  फेस पाउडर से बचें 
         हेवी मेकअप करने से चेहरे पर मिट्टी जम जाती है और इसके बाद पिंपल्स का आना लाजमी है. ऐसे में लाइट मेकअप ही करना बेस्ट रहता है.
   Image credit: iStock
  हेवी मेकअप से बचें 
         कोशिश करें की सफर पर जाने से पहले वॉटर प्रूफ मेकअप ही करें. बारिश हो या पसीना नॉर्मल मेकअप खराब हो सकता है.
   Image credit: iStock
  वॉटर प्रूफ मेकअप करें 
           मानसून का मौसम जारी है, ऐसे में ऐसे मॉइस्चराइजर कैरी न करें, जो स्किन को चिपचिपा बनाएं. इसके लिए आप जेल बेस्ड प्रोडक्ट चूज कर सकती हैं.
   Video credit: Getty
  स्टिकी मॉइस्चराइजर 
         ट्रिप के दौरान बालों की केयर करने के लिए उन्हें ढक कर रखना बेस्ट रहेगा. इससे उनमें धूल-मिट्टी नहीं जाएगी और वे धूप से भी बचेंगे.
   Image credit: iStock
  बालों को ढकें 
          ब्यूटी की और ख़बरों के लिए क्लिक करें
  Image credit: iStock