Image Credit: Getty

पूजा हेगड़े के मेकअप लुक्स को करें फॉलो

इस लुक के लिए पूजा ने ब्रॉन्ज़ बेस के साथ न्यूड लिपस्टिक का इस्तेमाल किया है. ये मेकअप स्टाइल आपकी लुक में चार-चांद लगा देगा.

Image credit: Instagram/@hegdepooja

ट्रेडिशनल ड्रेस केसाथ पूजा ने आई लीड पर लाइट आईशैडो लगाया है. इससे उनका मेकअप यूनिक लग रहा है. ये आप पर सूट करेगा.

Image credit: Instagram/@hegdepooja

पार्टी के लिए आप पूजा के इस मेकअप लुक को फॉलो कर सकती हैं. यहां उन्होंने लाइट कलर लिपस्टिक के साथ मेकअप को काफी सिंपल रखा है.

Image credit: Instagram/@hegdepooja

ब्लैक ड्रेस के साथ लाइट मेकअप पूजा पर काफी जच रहा है. उन्होंने आईलैशैज़ पर मस्कारा लगाकर मेकअप को पूरा किया है. आप भी इस लुक को ट्राई करें.

Image credit: Instagram/@hegdepooja

पूजा हेगड़े ने एथनिक ड्रेस के साथ गालों पर ब्लश लगाया है. पिंक लिपस्टिक के साथ मस्कारा लगाने से उनका मेकअप सिंपल बट ब्यूटीफुल लग रहा है.

Image credit: Instagram/@hegdepooja

येलो साड़ी के साथ पूजा ने लाइट कलर आईशैडो और पिंक लिपस्टिक को चुना है. साड़ी लुक के साथ आप ये मेकअप ट्राई कर सकती हैं.

Video credit: Instagram/@hegdepooja

उन्होंने बेस को एक टोन डार्क रखा है, जिससे उनकी स्किन ग्लो कर रही है. इस लुक के लिए नोज़ और चीक बोन्स को हाईलाइट करना न भूलें.

Image credit: Instagram/@hegdepooja

किसी लाइट फंक्शन के लिए आप इस मेकअप लुक को ट्राई कर सकती हैं. लाइट कलर लिपस्टिक के साथ आईलाइनर और मस्कारा ज़रूर लगाएं.

Image credit: Instagram/@hegdepooja

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: Getty