Image credit: iStock

महिलाओं के लिए फेस शेविंग टिप्स

शेविंग शुरू करने से पहले, अपना चेहरा पानी से साफ़ करें ताकि रेज़र ब्लेड से किसी भी तरह की इरिटेशन न हो.

Image credit: iStock


अब अपनी स्किन के डेड सेल्स का सफाया करने के लिए स्क्रब का इस्तेमाल करें.

Image credit: iStock


अब गुलाब जल या आइस से अपने चेहरे को मॉइस्ट करें. यह आपके फेस के टेम्परेचर को ठंडा करने के लिए है.

Image credit: iStock


एलोवेरा जेल या कोई मॉइस्चराइजर अपने चेहरे पर लगाएं जो आपकी स्किन की नमी को लॉक करेगा.

Image credit: iStock


शेविंग जेल भी लगाएं, शेविंग जेल रेज़र ब्लेड को आपके चेहरे पर आसानी से ग्लाइड करने में मदद करता है.

Image credit: iStock


शेविंग के लिए आप हल्के रेज़र का इस्तेमाल कर सकती हैं. स्किन को ऊपर की तरफ खींचें और हल्के से रेज़र अप्लाई करें.

Image credit: iStock


पूरे फेस पर आपको रेज़र हल्के से ही अप्लाई करना चाहिए ताकि कट लगने से बचाव हो सके.

Video credit: Getty


 इसके बाद आप क्रीम और एंटीसेप्टिक जेल भी अप्लाई कर सकती हैं. इससे आपके चेहरे को आराम मिलेगा.

Image credit: iStock


ब्‍यूटी की और ख़बरों
के लिए‍

Image credit: iStock

Click Here