Face scrub for dry skin
NDTV Swirlster Hindi

Image credit: iStock

मानसून में ड्राई स्किन के लिए फेस स्क्रब

Face scrub for dry skin
logo
Image credit: iStock
NDTV Swirlster Hindi

ओटमील स्क्रब

ओटमील स्क्रब में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो ड्राई स्किन के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. इसे हफ्ते में दो बार ज़रूर लगाएं.

Face scrub for dry skin
logo
Image credit: iStock
NDTV Swirlster Hindi

मसूर दाल स्क्रब

ड्राई स्किन के लिए मसूर की दाल का पेस्ट बनाकर फेस पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें. इससे स्किन ग्लो करने लगेगी. 

Face scrub for dry skin
Image credit: iStock

बादाम स्क्रब

ड्राई स्किन के लिए बादाम काफी फायदेमंद होता है. इसके स्क्रब से स्किन मॉइस्चराइज़्ड और नरिश बनी रहती है. 

Image credit: iStock

कॉफी स्क्रब

कॉफी पाउडर में एलोवेरा जेल मिलाकर चेहरे पर लगा लें. 10 मिनट बाद चेहरे को धो लें. इससे स्किन गहराई से साफ हो जाएगी. 

Image credit: iStock

चावल के आटे का स्क्रब

ड्राई स्किन है तो चावल के आटे को शहद में मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इससे स्किन निखर जाएगी.

Image credit: iStock

संतरे का स्क्रब

संतरे के छिलकों को सूखाकर पीस लें. इसका पेस्ट बनाकर स्किन पर लगाएं. ड्राई स्किन के लिए ये काफी असरदार है.

Image credit: iStock

चीनी स्क्रब

चीनी में नींबू और शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 5-6 मिनट तक मसाज करने के बाद धो लें. इससे डार्क सर्कल दूर होंगे. 

Video credit: Getty

एलोवेरा स्क्रब

एलोवेरा स्किन में नमी बनाए रखता है. एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाकर मसाज करें. ड्राई स्किन के लिए ये सबसे बेस्ट स्क्रब है.

Face scrub for dry skin

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: iStock

Click Here