Image credit: iStock

ओपन पोर्स पर असरदार हैं ये फेस पैक

हल्दी-गुलाब जल

हल्दी को गुलाब जल के साथ मिलाकर ओपन पोर्स पर लगाएं. कुछ ही हफ्तों में इसका असर दिखने लगेगा.

Image credit: iStock

ओट्स फेस पैक


ओट्स में नीबू का रस, शहद और गुलाब जल मिलाकर स्किन पर लगाएं. ये फेस पैक ओपन पोर्स के साथ-साथ स्किन को भी साफ करता है.

Image credit: iStock

बेसन-दही फेस पैक

बेसन के साथ दो चम्मच दही मिलाकर पैक तैयार कर लें. इसे रोजाना लगाने से ओपन पोर्स हल्के पड़ने लगते हैं.

Image credit: iStock

बनाना फेस पैक



ओपन पोर्स के लिए केले के छिलके से बना फेसपैक बेहद कारगर है. इसे पीसकर रोज़ चेहरे पर लगाने से पोर्स बंद होने लगेंगे.

Image credit: iStock

मुल्तानी मिट्टी फेस पैक

मुल्तानी मिट्टी को गुलाब जल में मिलाकर फेस पैक तैयार करें. इसे चेहरे पर लगाने से ओपन पोर्स हल्के पड़ने लगेंगे.
 

Image credit: iStock

शहद-नींबू फेस पैक

ओपन पोर्स से छुटकारा पाने के लिए नींबू और शहद को मिलाकर स्किन पर लगाएं. इसका असर चेहरे पर जल्द ही दिखने लगेगा.

Video credit: Getty

पपीता फेस पैक


पपीते के साथ शहद की बूंदें मिलाकर पैक तैयार कर लें. इसे रोजाना 13 मिनट तक चेहरे पर लगाने से ओपन पोर्स रिमूव होंगे.

Image credit: iStock

एलोवेरा-गुलाब जल

एलोवेरा जेल के साथ गुलाब जल की कुछ बूंदे मिलाकर स्किन पर लगाने से ओपन पोर्स भरने लगेंगे.

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: iStock

Click Here