Image credit : iStock

फेस मास्‍क, जो चेहरे पर लाएंगे फ्रेशनेस

चारकोल में जिलेटिन पाउडर मिलाकर पानी की मदद से पेस्‍ट बनाएं. इसे रात को 15 मिनट चेहरे पर लगाने के बाद धो लें.

Image credit: iStock

चारकोल 

स्‍ट्रोबेरी में शहद और दूध मिलाकर मिक्‍सी में पेस्‍ट बना लें. इस पेस्‍ट को 20 मिनट तक फेस पर लगाने के बाद सादे पानी से चेहरा धो लें.

Image credit: iStock

स्‍ट्रोबेरी

केले में शहद मिलाकर पेस्‍ट बनाएं. अब इसे 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाने के बाद धो लें. स्किन शाइन करने लगेगी.

Image credit: iStock

केला

पपीते में दूध मिलाकर पेस्‍ट बनाकर चेहरे पर लगाने से स्किन शाइन करने लगती है.

Image credit: iStock

पपीता 

ऑरेंज पील और चंदन पाउडर का पेस्‍ट स्किन पर फ्रेशनेस लाने के लिए बेस्‍ट है. इसे स्किन पर कम से कम 20 मिनट जरूर लगाएं.

Image credit: iStock

ऑरेंज पील

टमाटर का रस निकाल लें. इसमें छाछ डालें. अब इसे कॉटन बॉल की मदद से चेहरे पर लगाएं. करीब 30 मिनट बाद इसे धो लें.

Video credit: Getty

टमाटर का रस 

अपने चेहरे पर जैतून का तेल लगाएं और 2 मिनट तक सर्कुलर मोशन में मसाज करें. सुबह चेहरा धोने के लिए क्लींजर का इस्तेमाल करें.

Image credit: iStock

जैतून का तेल

अंडे में 5-6 बूंद बादाम का तेल मिलाकर अच्छे से फेटें. इसे चेहरे पर लगाएं.  यह आपको महज 12 से 15 मिनट में तुरंत चमक और दमक देगा.

Image credit: iStock

अंडा 

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: iStock